नई दिल्ली: लगभग दो महीने पहले एक जुमे को एक साथ देश के कई शहरों में एक ही समय पर प्रदर्शन, पत्थरबाजी और हिंसा हुई थी। याद करने पर वो दिन याद आ सकता है। पिछले हफ्ते एक ही दिन में एक ही समय पर दिल्ली की कई सड़कें बंद की गईं। उस दिन जमकर हिंसा हुई और लगभग 45 लोग जान गँवा बैठे और कल रविवार शाम को एक ही समय पर दिल्ली सहित आस पास के क्षेत्रों में दंगे की अफवाह फैलाई गई। तीनों मामले एक जैसे हैं और लग रहा है कि कल की अफवाह एक साजिश के तहत फैलाई गई थी। अफवाह फैलाने वाला मास्टर माइंड कौन है ये तो जांच का विषय है लेकिन तीनों मामले एक जैसे लग रहे हैं जिस वजह से आशंका है कि इस अफवाह के पीछे भी उन्ही लोगों का हाथ है जो पहले देश के कई हिस्सों और दिल्ली में दंगे करवा चुके हैं।
कल शाम अचानक कहा गया कि दिल्ली के कई जगहों सहित फरीदाबाद में भी दंगे शुरू हो गए हैं इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और इसे सिर्फ एक अफवाह बताया गया और साबित भी वही हुआ ,ये सिर्फ एक अफवाह निकली। कई क्षेत्रों में पुलिस पूरी रात्रि गस्त करती रही। दिल्ली में हर गली में जाकर पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सब शांत है, कुछ भी गड़बड़ नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने इस संदेश को फैलाया और अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन लिया और चेतावनी दी की अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली फरीदाबाद में सब कुछ ठीक-ठाक है।
The situation is peaceful. North District police is alert and present in the area. Please dnt trust and spread any unverified news/ rumours. @DelhiPolice pic.twitter.com/p8JTfFzDjs— DCP North Delhi (@DcpNorthDelhi) March 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: