Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अपने पहले ही केस में निर्भया के चारों दरिंदों को फांसी दिलवा छा गईं वकील सीमा कुशवाहा

Salute and Appreciation for the labour of 7+ Years to Adv Seema Kushwaha
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: निर्भया के दरिंदों को बचाने का प्रयास करने वाली वकील एपी सिंह कई महीने से सुर्ख़ियों में हैं लेकिन निर्भया के दोषियों को सजा दिलवाने वाली वकील सीमा कुशवाहा के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। सीमा इस समय सुर्ख़ियों में हैं। ट्विटर पर सीमा कुशवाहा ट्रेंड हो रहा है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि सीमा का ये पहला ही केस था और पहले ही केस में चार दरिंदों को फांसी पर लटकवा दिया। यही वजह है कि अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

2012 दिसंबर में जब ये बारदात हुई थी तब सीमा कुशवाहा ट्रेनी वकील थीं। निर्भया को इन्साफ दिलाने के लिए वो प्रदर्शन मार्च में शामिल होती थीं। उसी समय उन्होंने सोंचा कि क्यू न मैं ये केस अपंने हाथ में ले लू और निर्भया को इंसाफ दिलाऊं। इसके बाद उन्होंने निर्भया के परिजनों से बात कर केस अपने हाथ में ले लिया और सात साल तक उनकी जंग चलती रही। उन्होंने हार नहीं मानी और आज सुबह से अचानक वो देश भर में सुर्ख़ियों में हैं। सीमा कुशवाहा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढाई की है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: