नई दिल्ली- निर्भया के दरिंदों को 20 मार्च को फांसी होनी है लेकिन उसके पहले तीन दरिंदे अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पहुँच चुके हैं और तीनों दोषियों ने आईसीजे को पत्र लिखकर फांसी टालने की अपील की है। कई बार डेथ वारंट जारी होने के बाद चारों दरिंदों को अब तक बचाया जा रहा है। अब अंतर्राष्ट्रीय अदालत में मामला पहुँचने के बाद बड़ा सवाल ये उठने लगा है कि दरिंदों को बचाने के लिए फंडिंग कौन कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय अदालत में वकील की फीस काफी ज्यादा होती है। अब कौन ये सब कर रहा है, कौन दरिंदों को बचाने का प्रयास कर रहा है। पढ़ें मेजर सुरेंद्र पूनिया ने क्या लिखा है।
Who is funding & arranging all this for these demons who raped & mercilessly murdered Nirbhaya ? This is NOT normal !— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 16, 2020
1 day Indira Jai Singh says “Forgive Them & other day some1 trying to save them by taking case to International Court !
Those who are doing this MUST be exposed. https://t.co/WRWFkLLehG
Post A Comment:
0 comments: