नई दिल्ली। मैं पिछले सात वर्षों से बहुत परेशान थी लेकिन आज मुझे इन्साफ मिला। मेरी बेटी ज़िंदा होती तो आज मैं एक डाक्टर की माँ कहलाती लेकिन आज देश मुझे निर्भया की माँ कहता है, ये कहना है निर्भया की माँ का जिनकी बेटी को आज इन्साफ मिला। आपको बता दें कि निर्भया गैंगेरप और हत्या के चारों दोषियों- मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को ठीक 5:30 बजे फांसी दे दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ चार दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। निर्भया के पिता ने कहा कि उनके गांव बिहार में आज होली मनाई जा रही है। तिहाड़ जेल के बाहर भीड़ अब भी जश्न मना रही है,
सोशल मीडिया का क्या कहना है पढ़ें
आंखों से आंसू अचानक बहने लगे..फूट फूट कर रोने लगी..कब से इस खबर की राह देख रही थी मेरे अंदर की मां,बेटी,औरत..ज्योति ये इंसाफ सिर्फ तुमको नहीं हम सबको मिला है..7 साल से दिल दिमाग पर एक बोझ था..आंसू बन कर बह निकला आज.. #NirbhayaNyayaDivas #NirbhayaVerdict #NirbhayaJustice pic.twitter.com/f2lGPqJa9B— richa anirudh (@richaanirudh) March 20, 2020
Now the culprit A. P. Singh should be transferred to Hyderabad— Melvin Nadar (@melvinjnadar) March 19, 2020
Mr. Hero is ready for him.#NirbhayaCase pic.twitter.com/kT9j36zz4O
Post A Comment:
0 comments: