नई दिल्ली: घर में या एक स्थान पर रहने वालों से कोरोना काफी दूर भागता है लेकिन लोग अब भी एक शहर से दूसरे शहर भाग रहे हैं। शहरों में रहने वाले देहात की तरफ रुख कर रहे हैं जिस वजह से ये महामारी और बढ़ सकती है इसलिए भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
अभी तक ये देखा जा रहा है कि ये महामारी शहरों में ज्यादा कहर बरपा रही है। अब शहर के लोग गांव की तरफ भाग रहे हैं जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये महामारी फ़ैल सकती है। ट्रेनों के परिचालन बंद होने से अब शहर के लोग शायद ही गांव की तरफ पहुँच सकें। अन्य साधनों को भी बंद करने की मांग उठ रही है।
Post A Comment:
0 comments: