नई दिल्ली: सिंगर कनिका कपूर के कोरोना ग्रस्त होने से अब देश की संसद में हड़कंप मच गया है। जिस पार्टी में कनिका शामिल हुईं थीं उसमे 100 से ज्यादा वीआईपी मेहमान थे और राजस्थान की मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे सहित उनके सांसद बेटे दुष्यंत उसी पार्टी में शामिल थे। दुष्यंत भाजपा के सांसद है और बजट सत्र में वो संसद की बैठक में शामिल हो रहे थे ऐसे में वो जिन सांसदों के पास बैठते थे वो सब हैरान हैं। टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन ने कहा कि दो दिन पहले वह दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे। दुष्यंत कई अन्य सांसदों से भी मिले थे। जिनसे वो मिले थे वो सभी सांसद हैरान हैं और हो सकता है अब संसद में बजट सत्र स्थगित कर दिया जाए। कई सांसद यही चाहते हैं। यही नहीं राष्ट्रपति के रात्रिभोज में भी दुष्यंत शामिल हुए थे।
In the delegation, Dushyant Singh, now in self quarantine. https://t.co/KFHc9EhXx4— Sreenivasan Jain (@SreenivasanJain) March 20, 2020
सिंगर कनिका कपूर ने शायद आपराधिक गलती कर दी है। विदेश से आने के बाद वो ऐसी पार्टियों में शामिल होती रहीं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सिंगर किनका कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं! एयरपोर्ट पर वॉशरूम में छिप कर निकल गईं! लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज़्यादा लोगों को पार्टी दी! आज करोना पॉज़िटिव निकल आई है! कनिका कपूर जैसे क्रूर लोगों के खिलाफ सरकार तुरंत मुक़दमा दर्ज करे!
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है यह तो 100 से ज्यादा लोगों को बीमार करेंगे और मृत्यु के सईया तक पहुंचा देंगे बिना बंदूक उठाए— Pannalal (@Pannalal5785787) March 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: