चण्डीगढ़, 5 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे होली पर्व पर पिछले सभी वैर-विरोध, शत्रुता, घृणा व प्रतिवाद को भूलकर प्रेम-प्यार की सद्भावना को बढ़ाएं। उन्होनें होली पर्व के अवसर पर सभी की खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना भी की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर बताया है कि ‘‘दुनियाभर के एक्सपटर्स कह रहे हैं, कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए किसी बड़े स्तर पर कोई कार्यक्रम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए। इसलिए इस साल मैंने भी फैसला लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।’’
राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व पर राजभवन में होने वाला होली मिलन समारोह इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: