नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कर्फ्यू, कई उड़ानें बंद, सभी ट्रेनें बंद और सैकड़ों जिले लाकडाउन ऐसे में बीच सड़क पर 15 से धरना दे रहे शाहीन बाग़ वालों को आज दिल्ली पुलिस ने वहां से जबरन भगा दिया। सभी तम्बू उखाड़ कर सड़क खाली करवा दी गई।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना के खतरे के कारण सड़क खाली करवाई गई है और स्थानीय लोग काफी समय से मांग कर रहे थे कि सड़क खाली करवाई जाए। कई बार अपील भी की गई लेकिन शाहीन बाग़ के लोगों ने अपील नहीं मानी।
DCP South East:People at the protest site in Shaheen Bagh were requested today to clear the site as lockdown has been imposed. But after they refused, action was taken against violators as the assembly was unlawful. Protest site has been cleared.Some protestors have been detained https://t.co/lVgXzL9WD6 pic.twitter.com/0uBdwGHKMw— ANI (@ANI) March 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: