नई दिल्ली: जो काम केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस नहीं कर पाई वो शायद कोरोना कर दिखाए। देश में कोरोना माहामारी घोषित किया गया है तो कुछ लोग कोरोना का फायदा भी उठा रहे हैं जैसे की मध्य प्रदेश के स्पीकर ने कोरोना का बहाना बना सड़क 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर कमलनाथ सरकार की उम्र बढ़ा दी थी जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।
दिल्ली के लाखों लोग तीन महीने से ज्यादा समय से शाहीन बाग़ की सड़क बंद होने से परेशान हैं और शाहीन बाग़ वाले किसी की नहीं मान रहे थे लेकिन आज शाहीन बाग़ में गिनती के लोग दिखे जिसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जो काम केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस नहीं कर पाई वो शायद कोरोना कर दिखाए। शाहीन बाग़ की सड़क खाली करवा दे।
यह लोग 100% corona से infected होने वाले हैं. लिखलो.Corona को multiply होने मे समय नहीं लगता. यह अपनों को पहले बीमार करेंगे बाद में दूसरों को, एक बार corona ब्रेक आउट हो गया तो control होने वाला नहींहै. अगर पता चला कि मुस्लिम समुदाय में corona फेल रहाहै तो लोग उनसे दूरी बना लेंगे— Hamir Bharwad (@BharwadHamirG) March 18, 2020
शाहीन बाग़ के आगे-पीछे-उपर-नीचे-: संचालक प्रतिनिधि pic.twitter.com/965OCDM9yq— hemal TRIVEDI आर्या (अखंडभारत) (@sauhem26) March 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: