चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। ऐसा करके प्रदेश यह घोषणा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहे हैं। चीन में इस बीमारी ने तांडव मचाया जिसके बाद चीन ने मांस की बिक्री पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन हरियाणा की बात करें तो यहाँ गौ तस्कर ऊँट भी नहीं छोड़ रहे हैं। आये दिन ऊंटों की तस्करी करते पकडे जाते हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक नूह गो टास्क इंचार्ज बलबीर व सतबीर को सूचना मिली एक टाटा 407 में ऊंटों को भरकर काटने के लिए फिरोजपुर झिरका लाया जाएगा सूचना सही मान नाकेबंदी की गई और नूह घाटी से उतरते वक्त गाड़ी को पकड़ा और दो तस्करों को भी पकड़ा जिसमें तीन ऊंटों को बेरहमी से बांधकर लटका हुआ था मौके पर नूह गो टास्क भिवाडी गोरक्षा दल बजरंग दल मानेसर के लोग मौजूद थे।
Covid -19 ( Corona Virus Disease ) declared epidemic in Haryana.— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: