नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर ने एक दो नहीं सैकड़ों लोगों के साथ-साथ अपने परिवार की जान भी खतरे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि वो तीन पार्टियों में शामिल हुईं थीं और लगभग 40 लोगों से मिलीं थीं। जिनसे वो मिलीं थीं अब वो दहशत में हैं यहाँ तक कि उनके परिवार के लगभग 6 लोग आज शाम को कोरोना टेस्ट करवाने जा रहे हैं। अफवाह ये भी है कि विदेश से आने के बाद कनिका टॉयलेट में छिप गईं थीं और स्टाफ को चकमा देकर बाहर चली गईं जिस कारण उन्हें क्वारंटाइन में नहीं रखा जा सका क्यू कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को पहले क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।
400 लोगों से मिलने की बात कनिका के पिता राजीव कपूर कर रहे हैं जबकि कनिका इस बात से इंकार कर रही हैं और अपने पिता को झूंठा बता रही हैं। उनका कहना है कि मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं एयरपोर्ट से छिपकर क्यों निकलूंगी और कैसे निकलूंगी। ये बात क्यों और किसने फैलाई है मुझे नहीं पता है। एयरपोर्ट पर मेरा मेडिकल चेकअप हुआ था और मैंने फॉर्म भी भरा था। जब मैं भारत लौटी थी तो मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन पिछले तीन दिनों से मेरी तबीयत खराब हुई है। मैंने खुद ही सीएमओ को फोन करके अपनी बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे कहा था कि आप घर में आराम करें और उन्हें मेरा टेस्ट करने में दो दिन का समय लगा। दो दिन बाद जब मेरा टेस्ट हुआ तो वो पॉजीटिव आया।
Post A Comment:
0 comments: