नई दिल्ली: कोरोना के कारण मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की उम्र आज बढ़ गई है लेकिन भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग की गई है। आज विधानसभा में स्पीकर ने कोरोना का हवाला देते हुए सड़क की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी जिसके तुरंत बाद भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई।
सड़क की कार्यवाही 26 मार्च तक क्यू स्थगित की गई इसके पीछे भी एक राज है और वो राज ये है कि 26 मार्च को ही मध्य प्रदेश में राज्य सभा के चुनाव हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, फूल सिंह बरैया और बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है। सोलंकी का नामांकन पत्र रद्द हो सकता है लिहाजा पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में तीसरा उम्मीदवार भी खड़ा किया है। अब देखना होगा कि 26 मार्च को होने वाली वोटिंग में कमलनाथ मध्य प्रदेश में अपनी सरकार और राज्यसभा की एक सीट बचा पाएंगी क्योंकि पार्टी के 22 विधायक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके है। सोशल मीडिया पर कोरोना और कमलनाथ को लेकर व्यंग इस तरह से चल रहा है।
कोरोना वायरस में भी परिवार-वाद..?— वीर-ऐ-विशाल (@VeereVishal) March 16, 2020
यह वायरस इटली से आया तो फायदा भी इटली वालों को ही पहुंचा रहा है😇😇
मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार की उम्र बढ़ा दिया कोरोना वायरस ने, विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित,,,
लेकिन बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी..?@INCIndia
Post A Comment:
0 comments: