नई दिल्ली: यस बैंक को लेकर आज शेयर बाजार के लिए कहीं फ्राइडे ब्लैक फ्राइडे न बन जाए। जानकारी की मुताबिक़ सेंसेक्स 1200 अंकों और निफ्टी में 350 अंक से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। आरबीआई द्वारा निकासी की सीमा 50000 रुपये तय किए जाने की वजह से यस बैंक के शेयर 25 फीसदी गिर गए जिसके बाद से ही हड़कंप मचा है।
देश भर में यस बैंक ग्राहकों में डर कायम हो गया है और गुरुवार रात कई शहरों में यस बैंक के एटीएम में ग्राहकों की कतारें देखी गईं। आज सुबह भी कई शहरों में यस बैंक में लम्बी-लम्बी लाइनें देखी जा रहीं हैं। ग्राहक हैरान हैं। उनकी जमा पूंजी खतरे में लग रही है।
Post A Comment:
0 comments: