नई दिल्ली: यस बैंक के निवेशकों की लिए अच्छी खबर ये है कि जिनके बैंक में 5 लाख रूपये जमा हैं उनका कोई नुक्सान नहीं होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे लोगों को टेंशन फ्री रहने को कहा है। यस बैंक से ही जुडी एक खबर के मुताबिक़ यस बैंक में तिरुपति मंदिर के 13 सौ करोड़ रूपये जमा थे लेकिन लगता है भगवान् को लफड़े के बारे में पता चल गया था और हाल में वो पैसे निकाल लिए गए थे। तिरुपति ट्रस्ट ने बैंक में 1300 करोड़ की एफडी करवाई थी और एफडी मैच्योर होने का समय मार्च 2020 था लेकिन ट्रस्ट ने नवम्बर-दिसंबर में ही एफडी तुड़वा पूरे पैसे बैंक से निकाल लिए।
सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिआएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि इतने पैसे एक साथ कैसे निकाले गए और जब एफडी मार्च तक पूरी होनी थी तो पहले पैसे क्यू निकाल लिए गए। क्या ट्रस्ट को पता था कि यस बैंक डूबने की कगार पर है। कुछ लोगों का कहना है कि भगवान् तिरुपति को सब पता था इसलिए? कुछ लोगों का कहना है कि हनुमान जी को पता था कि यस बैंक डूबने वाला है इसलिए?
Post A Comment:
0 comments: