नई दिल्ली: कोरोनावायरस के भारत में आने के बाद सड़क से लेकर संसद तक हलचल मची हैं। कई सांसद संसद में भी मास्क पहनकर पहुंचे। कोरोना की बात करें तो अब तक भारत में कुल 29 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। कई लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं।
कोरोना आने के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई बड़े शहरों में मास्क की बिक्री बढ़ गई है, दाम दोगुने तक हो गए हैं और यहां तक कि इसकी कमी भी हो रही है। मास्क के लिए मारामारी मची है लेकिन इसी बीच हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी के एक ट्वीट ने सोंचने पर मजबूर कर दिया है। आईपीएस पंकज नैन ने लिखा है कि भारत में कोरोना वायरस का सिर्फ 1 मामला और लोग मास्क के लिए पागल हैं !! रोजाना 400 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं और फिर भी हेल्मेट के लिए कोई सनक नहीं है। काफी हद तक उनका ट्वीट ठीक है। सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट वालों की ही होती हैं।
Just 1 case of Corona Virus in India and people are crazy for masks!!— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) March 4, 2020
Daily 400 people die in road crashes & still no craze for Helmets🤔#safetysaves
be it virus or road crashes!
Post A Comment:
0 comments: