नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने विजेंदर सिंह 2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी थे और दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रमेश विधूड़ी के खिलाफ मैदान में उतरे थे लेकिन बुरी तरह से हार मिली थी। अब कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है उसे लेकर विजेंदर सिंह ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि कुछ तो मजबूरियाँ रही होगी उसकी वर्ना ऐसे ही घर छोड़ कर नही जाता।
उनके फैन उनके ट्वीट पर कैसी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं पढ़ें।
जब राहुल सोनिया 6-6 महीनों तक अपने नेताओं को मिलने का समय नही देंगे तो सब गुलाम थोड़े ही है— Er. Vijayendra Mishra (@vijjumishra) March 11, 2020
बाद में भी बेआबरू होने से अच्छा है ,— रवि🌞 (@RaviKant_Shar) March 11, 2020
आप भी चले आओ...
अभी मौका है....
सुप्रभात विजेन्द्र जी। आप भी कांग्रेस का साथ छोड़ दीजिए और अपनी साख बचा लीजिए।— बिजेंद्र सिंह ठाकुर (@vijender0909) March 11, 2020
मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार है फिर भी उसे अपने विधायकों को बचाने के लिए उन्हें राजस्थान भेजना पड रहा है. मतलब #KamalnathGovernment अपने विधायकों की भी 'रक्षा' नहीं कर सकती.— komal (@InsanKomal12) March 11, 2020
😜#jyotiraditya
Post A Comment:
0 comments: