चंडीगढ़: कोरोना रिलीफ फंड में सक्षम लोग अपना योगदान लगातार दे रहे हैं। फरीदाबाद के तमाम लोगों ने इस फंड में अपना योगदान दिया है। अब कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने इस फंड में एक लाख रूपये और पार्षद राकेश भड़ाना ने 50 हजार रूपये दिए हैं।
हरियाणा में अब तक कोरोना के 18 पॉजिटिव केस रहे। इनमें 10 केस गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 3 पानीपत, 1 पलवल, 1 पंचकूला व 1 सोनीपत से हैं। प्रदेश में इस वक्त 9829 लोग मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं। 129 संदिग्ध मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 462 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 336 सैंपल नेगेटिव आए हैं। 111 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
Post A Comment:
0 comments: