फरीदाबाद, : कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदीजी और अमितशाह जी आप जानते थे की ये तैयारियाँ फऱवरी मे ही शुरू कर देने चाहिए थी जो 22 मार्च से शुरू हुई इसी लिए आपने जब तक कमलनाथ सरकार अल्पमत मे नहीं आ जाए तब तक ना ही संसद का सत्र स्थगित किया ना ही राज्यसभा के चुनाव जो के एक महीने पहले ही कर देने चाहिय थे लेकिन आप लोगों को भ्रमित करना जानते है और इसी का फ़ायदा उठाकर आपने ये सब किया, लेकिन हिंदुस्तान के लोग आपको इसका सबब ज़रूर देंगे मै सभी से आग्रह करता हु की आपने आपसे परिवार से इस देश से प्यार कीजिए और सावधानी रखे । हफ़्ते कम से कम किसे से ना मिले और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशो का पालन करे प्रशाशन का सहयोग करे एक अच्छे नागरिक बने अपना ख़्याल रखे।
उन्होंने कहा कि जब फऱवरी मे चीन इटली समेत पूरे युरोप और अमेरिका मे करोना से हाहाकर मचा हुआ था तो क्यों नहीं भारत सरकार ने सावधानी बरती क्यों विदेश से आने वाले लोगों को सुलभ आवागमन करने दिया क्यूं नहीं ऐयरपोर्ट के आस पास उनके चेक अप और बचाव की व्यवस्था करायी उनको वहाँ से तभी जाने देना चाहिये था जब तक वो करोना नेगेटिव ना हो जाए केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश मे सरकार हथियाने की जल्दबाज़ी मे सारे देश को ख़तरे मे डाल दिया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता हस्तांतरण के लिए ही पूरे देश मे करोना वायरस से बचाव की तैयारियाँ पूरे 1 महीना देर से शुरू हुई ,यह राजनीति मे विक्षिप्ता के नए युग का प्रारंभ है ,पूरे विश्व मे शिवराजसिंह चौहान ऐसे एकमात्र एतिहासिक पुरुष बन गए है कि जब दुनिया करोना महामारी से संघर्ष कर रही है ये राजनीतिक मारामारी से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन बैठे। ऐसे विपति के समय के ये विश्व के दुर्लभ और एकमात्र उदहारण है।
Post A Comment:
0 comments: