नई दिल्ली: माहाराष्ट्र में एक भाषण देकर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद फिर दिल्ली पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। उमर खालिद ने 17 फरवरी को अमरावती में भाषण दिया था कि डोनाल्ड ट्रंप के आने के समय हम सड़कों पर उतरेंगे। वही हुआ भी, दिल्ली के जाफराबाद को शाहीन बाग़ बनाने का प्रयास किया गया। रातोरात मेट्रो स्टेशन पर हजारों लोग पहुंचे। इसके बाद दिल्ली की कई सड़कों को जाम किया गया और हिंसा शुरू हुई।
अब जांच एजेंसियां उमर खालिद के बयान को दिल्ली हिंसा से जोड़कर जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस को शक है कि हिंसा सुनियोजित थी और कहीं न कहीं उमर खालिद भी इस हिंसा का प्रायोजक है। अमरावती में अपने भाषण में उसने कहा था कि अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि देश के हर कोने में आज एक शाहीन बाग है। उमर खालिद विवादित बयानों से कई बार सुर्खियों में रह चुका है। देश द्रोह के आरोप में जेल भी जा चुका है और जमानत पर है।
Post A Comment:
0 comments: