नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दिल्ली हिंसा को लेकर कई ट्वीट किया हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अभी मैंने एक टीवी चैनल पर देखा कि चांद बाग़ दिल्ली में दंगाई भीड़ डीसीपी अमित शर्मा पर हमला कर रही है एवं उनको बचाते हुए श्री रतन लाल जी शहीद हो गए यह बहुत भयानक है। इस प्रकार की स्थितियों से हम 1946 से 1947 के बीच की भारत विभाजन की स्थितियों में पहुंच जाएंगे।
2. शायद भारत दुनिया का वो अनोखा देश है जहां का बहुसंख्यक समाज भय एवं असुरक्षा से पीड़ित है। जिस प्रकार से थोड़ी सी हिंसक भीड़ अंकित शर्मा, अमित शर्मा, रतनलाल जैसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला करती है, ...
3. ... अंकित शर्मा को तो 400 बार चाकू मारे गये थे, यह घटनाएं देश का मनोबल गिरा देंगी। पुलिस असहाय क्यों रही, जो दंगाई वीडियोज में दिख रहे हैं इनको फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर इन पर कठोरतम् कार्यवाही करना चाहिए ताकि इस देश में हमेशा के लिए अमन चैन कायम हो जाए।
4. मैं बहुत चिंतित एवं परेशान हूं शर्मिंदा भी हूं। 1984 से अभी तक @BJP4India
के उत्कर्ष की यात्रा में मैंने बहुत कड़ी मेहनत की, कई बार अपनी जान बाजी पर लगाई। अब हम केंद्र में पुनः सरकार में स्थापित हो गए हैं। अब हमें एक निर्भय, शक्तिशाली, उन्नत भारत की स्थापना करनी है,
5. ... दिल्ली के दंगाइयों पर वैसी ही कार्रवाई हो जैसी उत्तर प्रदेश में।
Post A Comment:
0 comments: