नई दिल्ली: थाने चौकियों में अधिकतर परेशान लोग पहुँचते हैं और जहां शिक्षित और अच्छे पुलिस अधिकारी हैं वहाँ शिकायतकर्ताओं की शिकायत अच्छी तरीके से सुनी जाती है और जनता की परेशानियों को दूर किया जाता है। कई बार कुछ शिकायतकर्ता कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप भी लगाते हैं कि वो शिकायत लेकर गए और उन्हें ही परेशान किया जा रहा है। ऐसा हर जगह नहीं होता तभी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की महिला थाने की प्रभारी एकता सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। लोग उन्हें सलाम ठोंक रहे हैं।
एक बुजुर्ग महिला थाने में किसी समस्या को लेकर रोते हुए पहुँची जिसके बाद थाना प्रभारी एकता सिंह ने बुजुर्ग महिला को देखते ही उसके पास पहुंचीं और उसे सीने से लगा लिया। बुजर्ग महिला को बैठकर उसे भोजन कराया उसके बाद उसकी शिकायत सुन उनकी समस्या का समाधान किया। देखें कैसे हो रही है तारीफ़
Jai hind mam. We need more officers like you. Salute and keep up the good work.— Gagan Sabharwal (@gagansab) March 21, 2020
Post A Comment:
0 comments: