नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में तेज बारिश और ओलाबृष्टि किसानों को बहुत रुला रही है। इस समय कई तरह की फसलें खेतों में खड़ी हैं जो असमय बारिश और ओलों से अब चौपट हो गईं हैं। बारिश दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में हो रही है और गेंहूं और सरसों की फसलें चौपट होने के कगार पर हैं।
उत्तर प्रदेश के बाह विधानसभा क्षेत्र के गांव महापुर के एक किसान की तस्वीर सामने आई है। ओलों से चौपट हुई गेंहूं की फसल किसान खेत में ही दहाड़ें मार रोने लगा। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम और अन्य नेताओं से गुहार लगाईं जा रही है कि किसान की मदद की जाये।
Post A Comment:
0 comments: