नई दिल्ली: कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहों के बीच अब चीन चौतरफा घिर रहा है। सोशल मीडिया पर कोरोना को चाइनीज वायरस बोला जा रहा है और एक ट्रेंड चल रहा है इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि WHO के कोरोना को लेकर काफी बातें छुपाई हैं जिस वजह से ये पूरी दुनिया में फैला और अब तक बीस हजार लोगों की जान चली गई और हजारों इस महामारी से पीड़ित हैं।
#ChineseVirus19 -Boycott it's products & Services !चीन का एक प्रयोग सफल हुआ --1500 वायरस हैं -सभी देश OBOR ख़ारिज करें और -चीनी सामान का बहिष्कार करें -जब से शी जिनपिंग को चीन का आजीवन राष्ट्रपति बनायागया तभी से सच्चाई यही है उसकी अभिलाषा पूरी दुनियांपर हुकूमत करने की थी ! pic.twitter.com/9gs4HhCsl1
— Sanskrit-Bhoomi (@SanskritBhoomi) March 25, 2020
ट्रंप ने कहा कि WHO ने चीन का साथ दिया और उसे बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि WHO लगातार चीन का साथ देता रहा और दुनिया से बहुत कुछ छुपाता रहा जिस वजह से इतने लोगों की जान चली गई। इसके पहले भी ट्रंप ने कोरोना को चीनी वायरस कहा था। उन्होंने कहा था कि ये वायरस चीन से आया है और इसका नाम कोरोना नहीं चीनी वायरस है।
— JaⓂ️es Kahn (@Jamesthebason) March 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: