नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम लालू लाडव के पुत्र तेजस्वी यादव को वुहान ( चीन ) भेजने की बात सोशल मीडिया पर की जा रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यू कि तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी देशों ने एडवाइजरी जारी की है। विधानसभा भी पूरा होगा या नहीं ये तो सोमवार को पता चलेगा। हमारी तो यही इच्छा होगी कि विधानसभा चले। विधायक अगर विधानसभा में कोरोना से नहीं लड़ेंगे तो आप समझ सकते हैं कि जनता के लिए बाहर कैसे लड़ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा को बंद किया गया तब तो बस , रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट बंद कर देने चाहिए क्योंकि अगर कोरोना से विधानसभा में या और कहीं दिक्कत होती है तो कोरोना से सबसे बड़ी आफत तो बस, रेलवे और एयरपोर्ट में यात्रा करने में हैं। ये सब सरकार को देखना चाहिए।
भाई तू वुहान जा । वहाँ जाके लड़। करले दो दो हाथ।— गौरव वशिष्ठ (@basaivala) March 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: