नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दुनिया में सबसे ज्यादा गाली पाने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष लगातार अपना ही रिकार्ड तोड़ते जा रहे हैं। पहले उन्हें देश के 80 फीसदी लोग गलियां देते थे अब 85 फीसदी से ज्यादा दे रहे हैं। आशुतोष सत्य हिंदी के नाम से पोर्टल चलाते हैं लेकिन लोगों का कहना है सत्य के नाम पर वो असत्य परोसते हैं। एक बार काशीराम ने भी आसुतोष का गाल लाल किया था, जबरजस्त थप्पड़ मारा था।
दिल्ली दंगे में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्यारोपी ताहिर हुसैन जो इस समय रिमांड पर है। आशुतोष की उसके साथ कई तस्वीरें वाइरल हो रही हैं। आशुतोष ने लिखा है कि मुस्लिम देशों की नाराज़गी भारत को काफी मंहगी पड सकती है ? पढ़ें लोग क्या लिख रहे हैं आशुतोष के बारे में
Post A Comment:
0 comments: