नई दिल्ली: आये दिन विवाद बयान और ट्विटर पर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर की अदालत में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करने वाले विजय बक्शी का कहना है कि स्वरा समाज में नफरत फैला रही हैं। धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं।
विजय बक्शी का कहना है कि स्वरा भास्कर अपने भाषणों और ट्वीट के द्वारा भारत सरकार, उच्चतम न्यायालय, सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणी कर रही हैं। जिससे समाज में भेदभाव पैदा हो रहा है। स्वरा शाहीन बाग़ में भी प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करने पहुंचीं थीं।
देश विरोधी और भड़काऊ बयान देना स्वरा भास्कर को पड़ा महंगा, हुआ मुकदमा दर्ज.स्वरा भास्कर के खिलाफ शनिवार को कानपुर न्यायालय में याचिका दाखिल गई है.विजय बक्शी की ओर से दाखिल की गई याचिका में जाति धर्म और समुदायों को बाटने करने का आरोप लगाया गया. #IAAN TV pic.twitter.com/Ajx5lLTPz9— Kunal Pratap singh (@KunalPratapsin) March 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: