नई दिल्ली: 18 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ ही घंटे के भीतर राज्यसभा का टिकट भी मिल गया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री शिव राज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज
इसके बाद चौहान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी आनंद और प्रसन्नता का दिन है। आज मुझे श्रद्धेय राजमाता की याद आ रही है। वो भाजपा के लाखों लाख बेटे-बेटियों की मां थीं, बचपन से उनका स्नेह और प्यार हम जैसे हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं को मिलता था।
उन्होंने कहा कि सिंधिया जी युवा,ऊर्जावान और कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। वे वैसी परंपरा से आते हैं, जिसने राजनीति को सेवा का माध्यम माना है। 2018 में उत्साह से उन्होंने कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में काम किया था, लेकिन कांग्रेस ने जनता से किये वादे नहीं निभाये।
सधन्यवाद प्रणाम मामाजी— राजीव रंजन झा दिग्गज (@rajeevicaktr) March 11, 2020
महाकाल का अपमान कलंकनाथ पर भारी पड़ा।उन्होंने तुगलकी फरमान जारी कर मन्दिरों से लाउडस्पीकर उतारने का आदेश दिया था।
Post A Comment:
0 comments: