नई दिल्ली: कभी-कभी ऐसे मामले भी सामने आते हैं जब कोई बीमार व्यक्ति अस्पताल पहुँचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देता है। डाक्टर कहते हैं कि कुछ मिनट पहले मरीज अस्पताल पहुँच जाता तो हम इसे बचा सकते थे। दिल्ली में कल एक व्यक्ति की मौत हुई जिसकी मौत का आरोप शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों पर लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रशांत पटेल ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि शाहीन बाग नें ली एक हिन्दू की जान। मदनपुर खादर के सुरेंद्र कुमार को 16 मार्च को हार्ट अटैक आने पर परिवार वाले उन्हें ऑटो से सफ़दरगंज अस्पताल ले जा रहे थे पर शाहीन बाग के दंगाइयों नें उन्हें जाने नहीं दिया और वे रास्ते में जान गँवा बैठे। 27 जनवरी को भी एक एम्बुलेंस रोकी गयी थी।
आपको बता दे कि दिल्ली दंगों का शाहीन बाग़ से कनेक्शन है और शाहीन बाग़ की सड़क समय से खुलवा दी जाती तो जाफराबाद और अन्य जगहों की सड़क न बंद की जाती और दिल्ली में दंगा शायद ही होता और 53 लोगों की जान बच सकती थी। शाहीन बाग़ के को देख देश में कहीं भी उपद्रवी सड़क जाम कर दे रहे हैं।
प्रशांत के इस ट्वीट के बाद लोग शाहीन बाग़ वालों के बारे में क्या कह रहे हैं। ट्वीट के नीचे के कमेंट्स पढ़ें
शाहीन बाग़ वालो पर गैर इरादतन हत्या का केस करना चाहिए— Ssuresh Cchandra patwa (@SureshPatwa) March 18, 2020
कम से कम 100 लोगो पर ----- पुलिस FIR लिखने को मना करे तो बजरिये अदालत धरा 156 /3 के द्वारा FIR करनी चाहिए @BJP4India
अब इसी हिन्दू के शवयात्रा को रास्ता देकर यही शाहीनबाग के जिहादी गंगा जमुनी तहजीब की पीपनी बजायेंगे और जिहादी मीडिया नई मिसाल बना हिन्दुओं को बेवकूफ बनायेंगेhttps://t.co/k3j52eSZF7— प्रकाश_Truely Indian (@Just4India) March 18, 2020
एक ओर हिन्दू इस्लामिक आतंक की भेंट चढ़ा 😢— Kunal Gurjar 🇮🇳 (@KunalJaiHind) March 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: