फरीदाबाद, 9 मार्च : नगर निगम सफाई कर्मियों की आउटसोर्सिंग भर्ती में घोटाले को लेकर वीर एकलव्य दल व अन्य कई मजदूर संगठनों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में वीर एकलव्य दल के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ मिलीभगत कर कर्मी नेताओं के रिश्तेदारों को नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर सफाई कार्यो में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में भ्रष्टाचार व घोटाला किया गया है। उन्होंने मांग की कि इसकी सीवीसी जांच की जाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम में आऊटसोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती में नगर निगम के अधिकारियों ने सर्व कर्मचारी संघ के कुछ कर्मी नेताओं के परिवार वालों को लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे लेकर भी कई कर्मचारियों को लगाया गया।
जितेंद्र चंदेलिया ने कहा कि नगर निगम में जो 27 कर्मचारियों की आऊटसोर्सिंग पर भर्ती की गई वह सभी नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के नेताओं के सगे संबंधी है। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया कि ये कर्मी नेता नगर निगम में कार्यरत है लेकिन कोई कार्य नहीं करते बल्कि बैठकर केवल राजनीति और धरने प्रदर्शन करते रहते हैं और सरकार से मोटी तनख्वाह लेते हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर नवयुवक बाल्मीकि संघ के अध्यक्ष सतीश ढकोलिया, बाल्मीकि महासभा के मुख्य सलाहकार एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, पूर्व पार्षद राजेश ढकोलिया, प्रवीन, संदीप चंदेलिया, अनिल, बीके मेंढवाल, राजपाल, आर.एस. सिसोदिया, डा. ऋषि दयाल, बलराम, अनिल कीर, अमित, सुरेंद्र पहलवान व सतीश पहलवान सहित अनेक कर्मी संगठनों के लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: