फरीदाबाद: सोशल डिस्टेंस का जनता उल्लंघन कर रही है और सब्जी मंडी के दुकानदार भी आदेश नहीं मान रहे हैं जिस कारण अब डबुआ सब्जी मंडी में कल से मांसखोर और रिटेल दुकानदार सब्जी नहीं बेंच पाएंगे। प्रशासन और व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी केवल होल सेल और कमीशन एजेंटों के लिए ही खुली रहेगी।
मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने बताया कि मासाखोर और रिटेलर अब सब्जी मंडी में काम नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी डबुआ सब्जी मंडी से अब अधिकृत किसान और सब्जी विक्रेता अब अनुमति लेकर ही शहर में सब्जी एवं फल बेंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 47 लोगों को सब्जी और फल बेंचने की लिखित अनुमति दी जा चुकी है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी और फल बेंच सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जो मासाखोर या रिटेलर शहर में सब्जी बेंचना चाहते हैं वो सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मार्केट कमेटी डबुआ कार्यालय में आएं और साथ में अपना आधार कार्ड और दो फोटो लाएं। उन्हें लिखित अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार मासाखोरों को समझाया गया। रिटेलरों को समझाया गया लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन वो नहीं कर रहे हैं और जनता भी लापरवाही कर रही है। जनता की ये लापरवाही कहीं जनता पर ही भारी न पड़े इसलिए ऐसा निर्णय जनता की भलाई के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता और मासाखोर, रिटेलर अब भी महामारी को समझ नहीं पा रहे हैं जिस लिए ऐसा किया गया है। जिन्हे अब तक अनुमति मिली है उनकी लिस्ट इस तरह से है।
Post A Comment:
0 comments: