नई दिल्ली: अभी कुछ देर पहले हमने शाहीन बाग के आस पास का दौरा किया जिसकी पूरी रिपोर्ट जल्द दूंगा लेकिन आस-पास के लोग उन कांग्रेसी नेताओं को भी दिल्ली का खलनायक बता रहे हैं जो शाहीन बाग़ के मंच पर भाषण देकर आये थे और लोगो का कहना था कि कई बड़े नेताओं के शाहीन बाग़ जाने के कारण ही दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका। कांग्रेस के कई नेता ही कांग्रेस को दीमग की तरह चाट रहे हैं। कई बड़े नेता समय-समय पर घिरते रहते हैं तो कई स्थानीय नेता भी कांग्रेस की फजीहत करवाते रहते हैं।
राजस्थान महिला कांग्रेस की महासचिव रीना मिमरोट एक ट्वीट के कारण कांग्रेस की जमकर फजीहत करवा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री को हुआ कोरोना.. भारत हर मामले में पीछे है,,
देखें कैसे उन्हें घेरा जा रहा है। सोनिया गांधी को अपशब्द कहे जा रहे हैं। राहुल गांधी को लपेटा जा रहा है। 95 फीसदी से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाएं कांग्रेस के खिलाफ हैं।तू औरत है इसलिए लोग हमेशा तेरा सुन लेते है, नहीं तो आज तक तूने इतनी गालियां खाती की आजतक किसने खाई नहीं होगी।— Pravin Ugale 🇮🇳 (@IamPannya) March 15, 2020
और क्यो ना इस बार तेरे घर से शुरवात ना हो जाए।
शर्म कर, औरत के नाम पे कलंक है तू! 😠😠
Post A Comment:
0 comments: