नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान समय में देश भर में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन प्रशासन हर जरूरी सहायता पहुंचा रहा है। कई राज्यों के तमाम जिलो में हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं लेकिन कुछ शरारती लोग हेल्पलाइन नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसा ही मामला आया है जहाँ एक व्यक्ति बार-बार हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर चार समोसे मांग रहा था।
रामपुर के डीएम ने एक ट्वीट कर लिखा है कि 4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा। अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली स
4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा।अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया। pic.twitter.com/88aFRxZpt2
— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020
फाई का कार्य कराया गया।
उन्होंने आगे लिखा है कि हम आपकी मदद कर सकें इसके लिए जरूरी है कि आप हमारा सहयोग करें। हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। घर पर रहिए। सुरक्षित रहिए।
Post A Comment:
0 comments: