फरीदाबाद: शहर में दिन में ही घनघोर अँधेरा छा गया है और कई हिस्सों में फिर बारिश शुरू हो गई है। कल शाम से आज सुबह तक हुई बारिश का पानी अब भी कई सड़कों पर भरा है और कई सड़को पर तो इतना पानी भरा है कि दो पहिया वाहन तक नहीं चल पा रहे हैं। आज शाम शुरू हुई बारिश काफी तेज है और संभव है कि शहर की जनता भारी जलसभाव से और परेशानी में आ जाए।
बारिश के कारण शहर का तापमान भी काफी लुढ़क गया है और मार्च के महीने में भी लोगों को फरवरी जैसी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल काफी तेज बारिश जारी है।
Post A Comment:
0 comments: