चंडीगढ़, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य के सभी कार्यालयों, बोर्ड व निगमों को निर्देश दिए गए हैं कि पंजाबी भाषा में आने वाले प्रतिवेदनों एवं अन्य पत्राचारों का पंजाबी भाषा में ही जवाब दिया जाए। इसकी मासिक रिपोर्ट रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री कल हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पंजाबी भाषा दूसरी भाषा के रूप में अधिसूचित है और राज्य सरकार द्वारा पंजाबी भाषा तथा पंजाबी साहित्य को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: