नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। कल जनता कर्फ्यू के बाद अब लगभग 75 जिले लॉकडाउन हैं। देश में अब तक कोरोना के 387 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 41 विदेशी हैं। 24 ठीक हो चुके हैं और 7 की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं जिस कारण लोग दहशत में हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 74 मामले सामने आये और दो लोगो की मौत हो चुकी है। कल जनता कर्फ्यू के दौरान मुंबई की रफ़्तार पहली बात थम गई तो पुणे से एक खबर आ रही है जहां एक यात्री के छींकने से जहाज का पायलट जहाज से उतर भाग गया।
मामला शुक्रवार का है। पुणे-दिल्ली फ्लाइट I5-732 के अंदर तब अफरातफरी मच गई जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज यात्रा कर रहा है। क्योंकि एक यात्री को छींक आ गई और उसने छींक दिया। इसकी खबर मिलते ही जैसे ही लैंडिंग हुई पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के इमरजेंसी एक्जिट से छलांग लगा दी। पायलट के छलांग लगाने से यात्री भी परेशान थे जिन्हे पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया।
Post A Comment:
0 comments: