चंडीगढ़, 4 मार्च- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत में कुछ वर्षों से बच्चों की गुमशुदा होने की बढ़ रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि वे इस मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की सिफारिश करेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक श्री प्रमोद विज द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।
गृह मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि जब वे पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे तो उस समय भी उनके समक्ष यह मामला आया था। श्री अनिल विज ने इस बारे में सदन के पटल पर एक विवरण भी रखा।
Post A Comment:
0 comments: