फरीदाबाद: पलवल जिले के रसूलपुर में रहने वाला युवक 5 मार्च से लापता है। युवक किसी बात को लेकर टेंशन में था और पलवल से आगरा गया और एक होटल में कमरा लेकर रुका जहाँ से उसने अपने भाई को फोन किया कि मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूँ। भाई आगरा पहुँच गया तब युवक होटल छोड़ चुका था।
भाई ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया। आगरा में युवक की तलाश में पुलिस ने पूरा प्रयास किया और यहाँ तक कि गोताखोरों की टीम ने यमुना में भी तलाश की लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन बहुत परेशान हैं। कोई सुराग मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें। 9915841586, 9213948065, 7011443558
Post A Comment:
0 comments: