नई दिल्ली: कोरोना को लेकर देश के कई राज्यों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है जबकि कई राज्यों में कोर्ट के मीलार्ड भी डरे हुए हैं और खास मामलों की ही सुनवाई हो रही है। ऐसे में सेना, पुलिस, डाक्टर, मीडिया अब भी अपना काम वैसे ही कर रही है जैसे हमेशा करते आई है। कोई छुट्टी नहीं। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने उन सांसदों को आइना दिखाया है जिन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर संसद की कार्यवाही भी स्थगित होनी चाहिए।
कार्यवाही स्थगित करने की बात कहने वाले सांसदों को आइना दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें भारतीय वायुसेना और एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के बारे में सोचना चाहिए, जो कोरोना प्रभावित देशों से भारतीयों को निकाल रहे हैं। हमें उन डॉक्टरों और नर्सों के बारे में भी सोचना चाहिए जो प्रभावित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन ग्राउंड स्टाफ के बारे में सोचना चाहिए जो लोगों का सामान निकाल रहे हैं। पुलिस के बारे सोंचना चाहिए जो रात दिन काम कर रहे हैं। अगर ये भी इस समय ब्रेक पर जाने का फैसला करेंगे तो क्या होगा?' हमें अपनी जिम्मेदारियों से भागना नहीं चाहिए।
पीएम मोदी ने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया कोरोना को लेकर देश के लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि सांसदों को इस महामारी से लड़ने के लिए सामने खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमाम लोग इस समय अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसलिए इस संकट की घड़ी में सांसदों को भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: