नई दिल्ली: 2012 गैंगरेप मामले में कल चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। चारों दोषियों के सभी तिकड़म फेल हो गए हैं और अब तक सुबह साढ़े पांच बजे चारों फांसी पर लटका दिए जाएंगे। आज पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया जिसके बाद फांसी का रास्ता साफ़ हो गया।
कोर्ट रूम में दोषी अक्षय की पत्नी ने जोर-जोर से जज के सामने रोना शुरू कर दिया। अक्षय की पत्नी ने निर्भया की माँ के पैर छु कर माफी की गुहार लगाईं और कहा कि आप मेरी माँ जैसी हैं, फांसी रुकवा दीजिये। दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि राजनीति के लिए इनकी जिंदगी का इस्तेमाल हो रहा है, एपी सिंह ने कहा कि इनकी जिंदगी का इस्तेमाल कीजिए, इन्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज दीजिए, चीन भेज दीजिए, लेकिन इनकी जिंदगी मत लीजिए।
Post A Comment:
0 comments: