नई दिल्ली: निर्भया के दोषी अब भी फांसी से बचने का हर तिकड़म लगा रहे हैं। अब निर्भया के दोषियों ने नया जुआड़ ढूँढा है। चारों दोषियों ने पटियाला कोर्ट में अर्जी दी है जिसमे उन्होंने अलग-अलग विचाराधीन याचिकाओं का हवाला देते हुए फांसी रोकने की मांग की है साथ में कहा है कि देश में कोरोना नाम की महामारी फ़ैली है इसलिए अभी फांसी देने का सही समय नहीं है।
आपको बता दें कि कल सुबह चारों दोषियों को फांसी होनी है और अब भी ये कोई न कोई जुआड़ खोज रहे हैं जिससे फांसी रुक जाए। कल सुबह तीन बजे इन्हे उठाया जायेगा और नाश्ते के लिए पूंछा जाएगा। अगर इन्होने नाश्ता लिया तो ठीक नहीं तो कोई जरूरी भी नहीं है। अगर आज इनका कोई जुआड़ न लगा तो शायद ही ये रात भर सो सकें।
Post A Comment:
0 comments: