चंडीगढ़, 3 मार्च- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश के शहरों में 55 लिटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है। फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-1,3,5,6,7,8,9 व वार्ड-10 में मोथुका तथा मंझावाली गांवों स्थापित रेनीवैल सिस्टम के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
यह जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक नीरज शर्मा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी।
अनिल विज ने सदन को अवगत करवाया कि इन वार्डों में जनसंख्या अनुसार 54 एमएलडी पानी मिलना चाहिए और वर्तमान में 38.62 एमएलडी पानी जलापूर्ति की जा रही है तथा 15.62 एमएलडी पानी के अंतराल को पूरा करने के लिए 26 नये टयूबवैल लगाए जा रहे हैं, जिनका कार्य मई, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।
नीरज शर्मा
Post A Comment:
0 comments: