नई दिल्ली: तीन बार रोहतक के सांसद रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने कल हरियाणा से राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किया और माना जा रहा है कि हुड्डा का राज्य सभा जाना तय है क्यू कि कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। हुड्डा की उम्मीदवारी से उनके समर्थक खुश हैं और कई नेताओं ने कल उनके आवास पहुँच उन्हें बधाई दी। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा और फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी जमकर तारीफ़ की।
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सैलजा भी राज्य सभा का टिकट चाहती थीं लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोध के कारण उन्हें टिकट नहीं मिली। हुड्डा ने कहा कि एक शख्स को दो चीजें नहीं मिल सकती। हुड्डा खेमे के अधिकतर विधायक भी दीपेंद्र को ही राज्य सभा उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते थे और कई दिनों से लामबंद हो रहे थे। लगभग दो दर्जन विधायक हुड्डा के खेमे के हैं और दिल्ली में बैठक भी हो चुकी है। सैलजा के साथ-तीन से चार विधायक बताये जा रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान मध्य प्रदेश की हालत देख अब किसी को नाराज नहीं करना चाहता इसलिए टिकट दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मिल गई।
Post A Comment:
0 comments: