नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता अब पूरी तरह से घिर गए हैं। नरेंद्र गुप्ता के कारण फरीदाबाद प्रशासन की भी तौहीन हो रही है। पुलिस की भी सारे मेहनत पर पानी फिर रहा है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के दौरान विधायक गुप्ता की कंपनी खुली थी और लगभग 50 मजदूर कंपनी में काम कर रहे थे।
मीडिया के सवाल करने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मजदूर एडवांस लेने आये थे जबकि मजदूरों ने मीडिया को बताया कि उन्हें काम करने के लिए बुलाया गया था। नरेंद्र गुप्ता की कंपनी सेक्टर चार में है।
लॉकडाउन फेल होते देख कल पीएम मोदी गुस्सा हुए थे और राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिए थे। अब भी लोग लॉकडाउन की कई राज्यों में धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन जब भाजपा के बड़े नेता ही धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता तो जनता है।
Post A Comment:
0 comments: