फरीदाबाद: हमारी संस्कृति में देवी देवताओं का खास महत्व है और वेद -पुराण में भी बताया गया है कि देवी देवताओं की पूजा के कार्य में आने वाली सभी बाधाएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं और सफलता प्राप्त होती है। ये कहना है एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई पंडित मुनेश शर्मा का जो जम्मू-कश्मीर पहुँच माता वैष्णों देवी के दर्जन किये और फरीदाबाद की जनता खुश रहे इसके लिए मन्नत माँगी।
मुनेश शर्मा ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप है और माता वैष्णो देवी की देश की जनता पर कृपा रहेगी और ये वायरस देश की जनता का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। उन्होंने कहा कि माता वैष्णों देवी भक्तों की मनोकामना हमेशा पूर्ण करती हैं , उनके दुखों को हरती हैं , उनकी दिक्कतों को खत्म करती हैं , अपने भक्तों को संसार की सभी खुशियां प्रदान करती हैं और ‘शेरा वाली माता’, ‘आदिशक्ति’ वैष्णो माता के दर्शन किस्मत से ही मिलते है। इस मौके पर टीम पंडित जी ने माता वैष्णो देवी मंदिर के पुरोहित नरेंद्र वत्स के साथ मुलाकात की।
Post A Comment:
0 comments: