नई दिल्ली: देशव्यापी लाकडाउन के दौरान आज मोदी सरकार ने महापैकेज का एलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया। 3 महीनों तक एम्प्लॉयी और एम्प्लॉयर दोनों के हिस्से का योगदान सरकार करेगी। उन सभी ऑफिसेस के लिए है जिनमें 100 से ज्यादा एम्प्लॉयी हैं। इस महापैकेज में क्या क्या है पढ़ें -
उज्ज्वला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, उन्हें अगले तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे करीब 8 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। जनधन योजना वली करीब साढ़े 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले 3 महीने तक डीबीटी के जरिए हर महीने 500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेंगे , इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा. इसके अलावा 1 किलो दाल का प्रावधान किया गया है, ये सभी मुफ्त मिलेगा।
जो 63 लाख स्वयं सहायता समूह इस देश में काम कर रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जो 10 लाख रुपये का लोन मिलता था उसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जा रहा है। ताकि वो ज्यादा काम कर सकें।
निर्माण श्रमिकों के लिए भवन व अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण फंड होता है। इसमें करीब 3.5 करोड़ पंजीकृत श्रमिक हैं और इसमें करीब 31,000 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध है, राज्य सरकारों को निर्देश दिये गए हैं कि श्रमिकों के कल्याण में इस फंड का उपयोग करें।
संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए और जो नौकरी करने वाले या देने वाले हैं, और वो संस्थान जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और जहां 15 हजार से कम सैलरी पाने वाले 90% कर्मचारी हैं। उसमें ईपीएफ के हिस्से का नौकरी देने वाले का 12% और नौकरी करने वाला का भी 12% सरकार देगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीनों तक उनको मिलने वाली सहायता के अतिरिक्त 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल और एक किलो दाल दिया जाएगा।हर व्यक्ति तक पर्याप्त राशन पहुँचे इसकी व्यवस्था की गयी है।
सरकार द्वारा जारी की गयी राहत राशि सीधे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचे इसके लिए हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। किसानो,मज़दूरों,गरीब महिलाओं,दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिको को लाभ पहुँचाया जाएगा।उज्जवला योजना के अंतर्गत 3 माह तक गैस सिलेंडर फ़्री दिये जाएँगे। घर छोड़कर हमारी सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है। इससे 20 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
Post A Comment:
0 comments: