नई दिल्ली: दिल्ली में आप की टोपी कई जहरीले साँपों ने भी पहन ली और हाल की हिंसा में तमाम लोगों को डंसा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चांगबाग का वीडियो जिसमे कांस्टेबल रतन लाल की घेरकर हत्या की जा रही है और डीसीपी पर हमला किया जा रहा है। महिलाएं पत्थर बरसा रही हैं तो पुरुष डंडे लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े हैं। कहा जा रहा है कि ये हमला मोहम्मद अथर ने करवाया था। उसी ने रतन लाल की हत्या करवाई थी।
अब सोशल मीडिया पर मोहम्मद अथर की तस्वीर भी वायरल हो रही है। दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ये हैं मोहम्मद अथर, आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता, DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था, पहली फ़ोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है', जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है।
ये हैं मोहम्मद अथर— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2020
आम आदमी पार्टी चांद बाग का नेता
DCP अमित शर्मा पर जानलेवा हमला व कांस्टेबल रतनलाल जी की हत्या करने वाली भीड़ को यही लाया था
पहली फ़ोटो में इसका व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है 'मोदी योगी खूनी है'
जनता कह रही हैं इसको भगाने में दुर्गश पाठक और संजय सिंह शामिल है pic.twitter.com/APOQgzHkYZ
Post A Comment:
0 comments: