फरीदाबाद: आज समय करीब 3:00 बजे एक लड़का जो अपना नाम पता ना बताने में समर्थ है उम्र करीब 3 साल कविता नर्सिंग होम सेक्टर 29 के सामने से घूमता हुआ मिला है। जिसका हुलिया इस प्रकार से है रंग सावला पतला फुर्तीला शरीर कद करीब डाई फुट जिसने ब्राउन शर्ट नीली जींस पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए हैं जिस किसी थाना चौकी में इस संबंध में कोई सूचना हो तो प्रबंधक अफसर सेक्टर 31 प्रभारी चौकी सेक्टर 28 से संपर्क करें। आप 100 नंबर पर भी फोन कर सकते हैं। होली का त्यौहार है बच्चे के परिजन बहुत परेशान होंगे इसलिए आप इस बच्चे को उनके परिजनों से मिलवाने में मदद करें।
फरीदाबाद पुलिस को मिला है ये बच्चा, परिजनों से मिलवाने में मदद करें, शेयर करें
Missing-Boy-news
Post A Comment:
0 comments: