नई दिल्ली: कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा जोशीला गीत गाकर देश विदेश में सुर्ख़ियों में आये हिमाचल पुलिस के जवान मनोज ठाकुर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब ADC जिला मंडी हिमाचल प्रदेश आसुतोष गर्ग ने फौजी_मेरेया गाने को रिलीज किया। यह गीत देश के जवान TR डोगरा और मनोज ठाकुर ने देश के सभी शहीद फौजियों को समर्पित किया है।
मनोज ठाकुर ने बताया कि इस गीत को बनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे भारतवर्ष के शहीद भाइयों के परिवारों के दर्द को दर्शाना है ताकि हम सभी देशवासी शहीदों के परिवार का दिल से सम्मान करें और उनका सहयोग करें।
इस गीत का फिल्मांकन धर्मा स्टुडियो द्वाया जिला मण्डी के कोटली में किया गया है, जिसे TR डोगरा ने लिखा व गाया है तथा संगीत से परमजीत पम्मी ने सजाया है व वीडियो एडिटिंग दीपू हिमाचली ने की है। इस गीत में मुख्य भूमिका में मनोज ठाकुर और सपना आर्या हैं जिन्होंने अपने अभिनय से इस गीत को चार चांद लगाए हैं। देखें गीत
Post A Comment:
0 comments: