नई दिल्ली: देश की नजरें मध्य प्रदेश विधान सभा पर लगी हैं जहां आज कमलनाथ सरकार की परीक्षा है लेकिन जानकारी मिल रही है कि विधानसभा में सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि फ्लोर टेस्ट आज कराया जाए। कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा। इसके पहले वो अपने विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे और विक्ट्री साइन दिखाया।
भाजपा के विधायक तीन बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उनके साथ दिखे।
अब विधानसभा में राज्य पाल का अभिभाषण शुरू होने वाला है। भाजपा की मांग है कि आज ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। कमलनाथ और उनके विधायक किसी भी हालत में आज फ्लोर टेस्ट नहीं चाहते। शायद उन्हें पता है कि सरकार के बाद बहुमत नहीं है। आपको बता दें कि 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है और विधानसभा में सरकार को अपना शक्ति प्रदर्शन करना होगा। अब राज्य पाल लालजी टंडन विधानसभा में पहुँच गए हैं। वो विधानसभा में सदस्यों को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने स्पीकर से बात की जिसके बाद कहा कि सदन के सदस्य नियमों का पालन करें ताकि मध्य प्रदेश का गौरव बना रहे। कांग्रेस के विधायक अब हंगामा भी करने लगे हैं। इस समय राज्य पाल विधानसभा के बाहर गए हैं। आगे की जानकारी जल्द, स्पीकर के आने का इन्तजार है।
Post A Comment:
0 comments: