नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में मामा राज की वापसी जल्द हो सकती है। आज फ्लोर टेस्ट होना है और फ्लोर टेस्ट के पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हार मान ली है जिन्होंने कहा है कि 22 विधायकों के जाने के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे और सत्ता के बल से बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज पांच बजे तक मध्य प्रदेश सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है और जानकारी के मुताबिक़ दोपहर बाद फ्लोर टेस्ट हो सकता है लेकिन संभव ये भी है कि दोपहर तक कमलनाथ सीएम पद से स्तीफा दे सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान अब कुर्सी के करीब आते दिख रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: